ओयो ने होटल मालिकों से किया खेल, फर्जी बुकिंग करके भेज दिए जीएसटी नोटिस
होटलों के कमरे ऑनलाइन बुक कराने वाली कंपनी ओयो रूम्स पर जयपुर के होटल संचालकों ने उनकी होटलों में फर्जी बुकिंग करवाने आरोप लगाया। ऐसी फर्जी बुकिंग कर ओयो ने अपनी कमाई बढ़ा-चढ़ाकर बताई, लेकिन इसकी वजह से अब खुद होटलों को जीएसटी विभाग से टैक्स रिकवरी, पेनल्टी और ब्याज के करोड़ों रुपये के नोटिस मिल रहे हैं।
अब तक 100 से अधिक होटल इसके शिकार बन चुके हैं। वे विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। एक होटल ने ओयो कंपनी के निदेशक रितेश अग्रवाल पर आदर्शनगर थाने में एफआइआर दर्ज करवा दी है। इस अजीब मामले को होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने होटल उद्योग के लिए परेशानी बढ़ाने वाला बताया। वहीं संयोजक संदीप गोगिया के अनुसार 100 होटलों को जीएसटी नोटिस मिले
ओयो ने बुकिंग के आंकड़ों में भारी जालसाजी की है। अब जीएसटी विभाग होटलों की बात नहीं सुन रहा, न ओयो जवाब दे रहा है। प्रकरण में जयपुर के होटल संचालक ओयो के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकते हैं। राजस्थान पत्रिका ने कंपनी ओयो (ऑरवेल स्टेस लिमिटेड) के प्रवक्ता अभिषेक सिन्हा से फोन और ईमेल पर संपर्क किया लेकिन कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया।
आइपीओ के लिए कमाई बढ़ाकर दिखाना
संदीप गोगिया ने अंदेशा जताया कि ओयो के जल्द आइपीओ लाने की संभावना है, जिसके लिए वह रेवेन्यू बढ़ाकर दिखा रही है ताकि निवेशक आकर्षित हों। ओयो प्लेटफॉर्म से अगर 10 बुकिंग होती हैं तो उनमें से 1 या 2 फलीभूत होती हैं, बाकी कैंसिल हो जाती हैं। ओयो ने इन कैंसिल बुकिंग को भी वास्तविक दिखाने का प्रयास किया है।
डिस्काउंट का खेल
संदीप के अनुसार ओयो होटल रूम का किराया बढ़ाकर दिखाती है, फिर डिस्काउंट देकर इसे आधा कर देती है। जीएसटी रिकवरी नोटिस में इन डिस्काउंट रेट्स के बजाय बढ़ाकर दिखाए किराये के आधार पर टैक्स गणना की गई।
1 दिन में 6 करोड़ की बिलिंग
मदन जैन ने बताया कि उनके 50 कमरों के रिसोर्ट में 1 दिन में 6 करोड़ रुपए तक की बिलिंग दिखाई गई। 2019 में उन्होंने महज 1 साल के लिए ओयो से अनुबंध किया था, लेकिन जीएसटी नोटिस के अनुसार ओयो 2016 से उनके रिसोर्ट में बुकिंग कर रहा है। कुल 4 साल की फर्जी बुकिंग दिखाई गई है।
जोधपुर में 10 से ज्यादा संचालकों को नोटिस
जोधपुर में भी पिछले छह माह में करीब 10 से ज्यादा होटल संचालकों को एसजीएसटी और सीजीएसटी के नोटिस मिले। इसमें खुलासा हुआ कि होटल बुक करने और फिर कैंसिल करने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी हुई है। इनमें एक होटल को तो करीब 1 करोड़ का नोटिस मिला था। होटल ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद तुरंत कैंसिल कर दिया जाता है। इसके लिए जीएसटी चार्ज लगता है जो कि होटल संचालको को भुगतना पड़ता है