Movie prime

अब बैंक एटीएम से कैश निकालना और बैलेंस चेक करना होगा महंगा, एक मई से नए रूल लागू

अब बैंक एटीएम से कैश निकालना और बैलेंस चेक करना होगा महंगा, एक मई से नए रूल लागू
 

 यदि आप एटीएम से बार-बार कैश निकालते हैं या फिर बैलेंस चेक करते हैं तो आप सावधान हो जाइये। अब एटीएम से बार-बार कैश निकालना और बैलेंस चेक करना महंगा हो जाएगा। इस संबंध में 1 मई से नए रूप लागू हो रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने नेशनल पैमेंट्स काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 1 मई से एटीएम से ट्रांजेक्शन करने पर लगने वाले चार्ज बढ़ने जा रहे हैं। सरकार अ​धिक से अ​धिक लेनदेन ऑनलाइन करना चाहती है।

 
अब 17 रुपये की बजाय लगेंगे 19 रुपये
यदि आप एटीएम से कैश निकालते हैं तो पहले इसके लिए 17 रुपये लगते थे, लेकिन अब 19 रुपये लगेंगे। यदि आप एटीएम से बैलेंस चेक करते हैं तो पहले 6 रुपये लगते थे, जो अब 7 रुपये हो जाएंगे। इसके लिए एक लिमिट सेट की गई है। मेट्रो शहरों में आप 5 ट्रांजेक्शन प्रति महीना कर सकते हैं और नॉन मेट्रो शहरों में आप 3 ट्रांजेक्शन फ्री में कर सकते हैं, उसके ही ही यह चार्ज कटेंगे। यदि आप एक महीने में मेट्रो शहरों में 5 ट्रांजेक्शन करते हैं तो फिर आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इससे ज्यादा ट्रांजेक्शन करते हो तो फिर आपके चार्ज कटेंगे। 


आरबीआई को क्यों बढ़ाने पड़े चार्ज
एटीएम नेटवर्क ऑपरेटर और व्हाइट लेबल एटीएम कंपनियों ने इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी की मांग की थी। इनका कहना था कि एटीएम का रख-रखाव और इनकी संचालन लागत बढ़ गई है। कंपनियों ने यह मांग आरबीआई को सौंपी, जिसे मंजूर कर लिया गया। ऐसे में अब आपको एटीएम से ट्रांजेक्शन करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप चार्ज से बच सकें। 


ग्राहक और बैंक दोनों पर असर
यदि ग्राहक अपने खुद के बैंक की बजाय दूसरे बैंक का एटीएम प्रयोग करते हैं तो उनको अ​धिक चार्ज देना पड़ेगा। इससे उनको नुकसान होगा। वहीं काफी बैंक ऐसे हैं, जो दूसरे बैंकों की एटीएम पर निर्भर करते हैं, ऐसे में उनकी लागत इससे और ज्यादा बढ़ सकती है। ऐसे में ग्राहकों को अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की तरफ ही जाना पड़ेगा।