Movie prime

Nitin Gadkari : भारत में हवाई जहाज जैसी लग्जरी ई- बस चलेगी, जिसमें एयर होस्टेस की तर्ज पर बस होस्टेस होगी

 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए फ्लैश चार्जिंग तकनीक से चलने वाली 135 सीटर बस की योजना का खुलासा किया। इस अल्ट्रा-मॉर्डन इलेक्ट्रिक बस में हवाई जहाज जैसी सीटिंग होगी। गडकरी ने कहा कि इन बसों में एयर कंडीशनिंग, आरामदायक एग्जीक्यूटिव चेयर्स और एयरहोस्टेस की तर्ज पर बस होस्टेस होंगी, जिनकी भूमिका यात्रियों को चाय, कॉफी, फल, पैक्ड फूड और पेय पदार्थ परोसने की होगी।

गडकरी ने कहा कि टाटा ग्रुप के साथ मिलकर विकसित की जा रही यह बस सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और डीजल से चलने वाली बसों की तुलना में 30% कम किराए पर उपलब्ध होगी।

इसका उद्देश्य यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक सुखद अनुभव बनाना है, ताकि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ज्यादा पसंद करें। इसका पायलट प्रोजेक्ट नागपुर में चल रहा है। टाटा ग्रुप ने इसके लिए कर्नाटक के धारवाड़ में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी शुरू किया है। इन बसों को चलाने का खर्च करीब 35-40 रुपए प्रति किलोमीटर आंका गया है।

फ्लैश चार्जिंग तकनीक से 40 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद बस एक स्टॉप पर रुकेगी और सिर्फ 40 सेकंड में चार्ज होकर अगले 40 किलोमीटर के लिए तैयार हो जाएगी।