Movie prime
मध्य प्रदेशः समोसे के बदले वेंडर ने यात्री की घड़ी ली, जबलपुर स्टेशन पर पकड़ा
 

मध्यप्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक समोसे विक्रेता द्वारा यात्री की घड़ी लेने का मामला सामने आया है। ऑनलाइन भुगतान फेल होने पर वेंडर ने यात्री से बदसलूकी की और उसकी घड़ी को भुगतान के तौर पर ले लिया। यह घटना शुक्रवार शाम प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हुई थी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की।

रेलवे सुरक्षा बल ने वेंडर को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसका लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वीडियो में दिखाई देता है कि यात्री समोसे खरीदकर यूपीआई से भुगतान करने की कोशिश करता है, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है। लवे प्रशासन ने बताया कि पूछताछ में वेंडर ने अपनी गलती स्वीकार की और बाद में यात्री को घड़ी लौटा दी।