Movie prime

हरियाणा में अधिकारियों व कर्मचारी के 26 और 27 जुलाई को अवकाश रद्द, इन 200 जगह पर इंटरनेट रहेगा ठप

 

हरियाणा में 26-27 जुलाई को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) की तैयारियों को लेकर सरकार एक्शन मोड में आ गई है।

राज्य सरकार ने मंगलवार को ग्रुप C की भर्ती के लिए होने वाली इस परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही स्पष्ट किया कि दो दिन तक सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश रद्द रहेंगे। कुल 834 में से करीब 200 संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सख्ती से नजर रखी जाएगी और जरूरत पड़ी तो इन केंद्रों के आसपास इंटरनेट सेवा ठप की जा सकती है। इसके अलावा, सभी केंद्रों के आसपास कोचिंग सेंटर व फोटोस्टेट की दुकानें दो दिन बंद रहेंगी।

Chief Minister Naib Singh Saini ने इस बैठक में एलान किया कि महिला परीक्षार्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों को भी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने सभी जिलों
के उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की जानकारी गृह विभाग को समय पर भेंजे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वहां इंटरनेट सेवा निलंबित करने की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

कहा, सभी जिलों में प्रश्न पत्र भंडारण स्थल से परीक्षा केंद्र तक की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाए जिससे परीक्षा की पारदर्शिता एवं सुरक्षा बनी रहे। परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई भी असामाजिक तत्व सक्रिय न रहे। सोशल मीडिया पर भी सतर्क निगरानी रखी जाए ताकि यदि कोई व्यक्ति परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की अफवाह फैलाने का प्रयास करे तो उसे समय रहते रोका जा सके और भ्रामक सूचनाएं प्रसारित न हों ।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की सीईटी की तैयारियों की समीक्षा, कहा-महिला परीक्षार्थी के साथ अभिभावक कर सकेंगे बस में मुफ्त सफर... परीक्षा केंद्रों के आसपास कोचिंग सेंटर व फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी


सीएम ने कहा कि जिन जिलों से बसों को 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना है, वहां जिला प्रशासन
विशेष प्रबंध सुनिश्चित करे।

परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि आकस्मिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बसों को रिजर्व रखा जाए साथ ही, डायल-112 सेवा को भी दो दिन के लिए इस व्यवस्था में जोड़ा जाए ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध हो सके। विशेष ध्यान रखा जाए कि सभी परीक्षार्थी निर्धारित समय से कम से कम आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।