Movie prime

Jhabua News: विज्ञान की दुनिया को करीब से देखने के लिए बेंगलुरु रवाना हुए विद्यार्थी, कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

 

Jhabua News: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत दूसरे राज्य में शैक्षणिक भ्रमण के लिए जिले से 16 सदस्यीय टीम आलीराजपुर से बैंगलुरु के लिए रवाना हुई। सोमवार दोपहर 1.20 बजे कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद

बेडेकर और डिप्टी कलेक्टर निधि मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया। इसके अलावा जिले से 14 प्रतिभावान विद्यार्थियों को कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने आईआईएससी बेंगलुरु के भ्रमण के लिए रवाना किया।

इसके पूर्व सभी 14 छात्र-छात्राओं और उनके पालकों को जिला शिक्षा कार्यालय में एकत्रित कर शैक्षणिक भ्रमण की पूरी जानकारी दी गई। साथ ही शैक्षणिक भ्रमण के दौरान अति आवश्यक सावधानियों का पालन करने को कहा गया। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों को आधुनिक प्रयोगशालाओं, शोध परियोजनाओं और वैज्ञानिक कार्यों को नजदीक से देखने का अवसर है। विद्यार्थियों को ये एहसास दिलाना कि विज्ञान केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रयोगशाला और अनुसंधान से समाज को बदल सकता है।