Movie prime

 High Courts big decision:जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पहली बार वफ्फ बोर्ड की जमीन पर किसान करेंगे खेती, जानिए क्या है तैयारी

जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पहली बार वफ्फ बोर्ड की जमीन पर किसान करेंगे खेती, जानिए क्या है तैयारी
 

 मध्य प्रदेश वफ्फ बोर्ड को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है।वफ्फ बोर्ड के जिन जमीनों पर भूमाफियाओं ने कब्जा किया है उन्हें जल्द से जल्द जमीन छोड़ना होगा। कोर्ट के फैसले के बाद अब  वफ्फ बोर्ड की संपत्तियों से निश्चित आय बनाने की रणनीति तय की जाएगी। वफ्फ बोर्ड की जमीन जरूरतमंदों को दिया जाएगा ताकि जमीन से सुरक्षित आय प्राप्त हों सके।


वफ्फ बोर्ड की जमीन किसानों को दी जाएगी


मप्र बफ्फ बोर्ड की रणनीति के अनुसार कोर्ट के फैसला के बाद यह जमीन किसानों को लीज पर दी जाएगी।  देश में पहली बार वफ्फ बोर्ड की जमीन किसानों को लीज पर दी जा रही है। इस जमीन पर खेती होगी। इस फैसले से किसान आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे और वफ्फ बोर्ड की आय भी बढ़ेगी। अभी तक जो जमीन कृषि कार्य के लिए लीज पर दी जाती थी उसपर भू माफिया कब्जा करके बैठ जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।


जल्द से जल्द भूमाफिया खाली करें जमीन : जबलपुर हाई कोर्ट 


वफ्फ बोर्ड ने भू माफिया के खिलाफ हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। कोर्ट ने वफ्फ बोर्ड के हक में फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है कि भूमाफिया जल्द से जल्द जमीन खाली करें और इस जमीन को अन्नदाताओं को लीज पर पट्टा नियम के अनुसार दिया जाए। सभी कार्य पारदर्शी तरीके से किए जाएंगे।


 किसानों के आर्थिक स्थिति होगी अच्छी

 जबलपुर हाई कोर्ट केस फैसले से किसानों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आर्थिक रूप से कमजोर किसान अब  वफ्फ बोर्ड की जमीन पर खेती करेंगे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। हाई कोर्ट ने जल्द से जल्द इस फैसले को लागू करने का आदेश जारी किया है।