Movie prime

हरियाणा के इन स्कूलों में 30 और 31 जुलाई की छुट्टी घोषित

 
Holiday declared on 30th and 31st July in these schools of Haryana

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा सफल आयोजन व नकल रहित संसाधन को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।


इसमें अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बोर्ड द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए और परीक्षा को सफलतापूर्वक संपर्क करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में चार लाख से अधिक अभ्यर्थी 673 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे।

लेवल 3 की परीक्षा 30 जुलाई को शाम 3 से 5:30 बजे तक संचालित होगी।

लेवल 2 की परीक्षा 31 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक संचालित होगी।

31 जुलाई वीरवार को शाम 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल वन की परीक्षा संचालित होगी।

इन स्कूलों में रहेगी छुट्टियां

HTET परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को लेटर जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 30.7.2025 सांयकालीन सत्र ,व 31.7. 2025 प्रातः कालीन व सायं कालीन सत्र को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 का संचालन होना है।

विभाग द्वारा राज्य के सूची संलग्न विद्यालय जिन में दिनांक 30. 7.2025 को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का केंद्र दिया गया है, उन में दिनांक 30.7.2025 को अवकाश घोषित किया गया है.