Movie prime

शराब पीने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 75% सस्ती मिलेगी बियर, व्हिस्की के रेट में भी जबरदस्त गिरावट 

 

 गर्मी के मौसम में बीयर पीने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। ब्रिटेन की बियर ब्रांड हमारे देश भारत में अब पहले के मुकाबले बेहद सस्ती बिकेगी। भारत और ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते के बाद ब्रिटेन के बियर पर टैक्स में 75% की कमी आई है।


 ब्रिटेन की स्कॉच व्हिस्की पर भी टैक्स से कम कर दिया गया है जिससे यह भी सस्ती हो जाएगी। अब व्हिस्की पीने वालों की लॉटरी लगने वाली है क्योंकि पहले से कम रेट पर अब  व्हिस्की खरीदा जा सकता है।


FTA से बियर के रेट में हुई कमी 


 भारत में ब्रिटेन के रेट पर अभी तक 150 परसेंट का टैक्स लगाता था लेकिन अब FTA समझौते के अंतर्गत यह टैक्स कम होकर 75% कर दिया गया है। अब टैक्स में कटौती का सीधा फायदा बियर पीने वालों को मिलेगा। ब्रिटेन का बीयर अब आपको बेहद कम रेट पर मिलेगा। सिर्फ बियर ही नहीं बल्कि अन्य उत्पाद जो ब्रिटेन से खरीदे जाते हैं उसे पर भी टैक्स कम लगेगा।

FTA में क्या किया गया है बदलाव


 FTA समझौते के बाद अब ब्रिटेन की बियर ही नहीं सस्ती होगी बल्कि ब्रिटेन के अन्य उत्पाद भी बेहद सस्ते हो जाएंगे। बियर पर लगने वाला टैक्स 150 परसेंट से घटकर सीधे 75% हो गया हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में यह घटकर 40% हो जाएगा। ब्रिटेन भी भारत से जाने वाले परिधान, चमड़े के समान और अन्य उत्पादों पर टैक्स कम करेगा।