Movie prime

एमपी में मालगाड़ी का पहिया उतरा, मुंबई से इटारसी आने वाली ट्रेन हुई प्रभावित

एमपी में मालगाड़ी का पहिया उतरा, मुंबई से इटारसी आने वाली ट्रेन हुई प्रभावित
 

मध्यप्रदेश के हरदा में हुए रेल हादसे का असर इटारसी रेलवे स्टेशन पर असर नजर आया। हादसे की वजह से घंटों देरी से ट्रेनें इटारसी स्टेशन पर पहुंची। गर्मी के मौसम में ट्रेनों का इंतजार करते यात्री परेशान होे नजर आए।

हरदा मालगोदाम के पास बुधवार सुबह 10.30 बजे एक फर्टिलाइजर से भरी मालगाड़ी का एक पहिया पटरी से उतर गया। शंटिंग के दौरान हादसा हुआ है। इस घटना के कारण मुंबई से इटारसी की ओर आने डाउन ट्रैक बंद हो गया।

इस घटना से चार ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हादसे की वजह से 1057 पठानकोट एक्सप्रेस, 22177 महानगरी एक्सप्रेस, 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस और 11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस को इटारसी के आसपास रेलवे स्टेशनों पर रोका गया। इटारसी रेलवे स्टेशन प्रबंधक शुभेंदु राय ने बताया कि सभी ट्रेनें लगभग डेढ़ से दो घंटे की देरी से इटारसी स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनें लेट होने से यात्री परेशान हुए।

इटारसी होकर चलेगी भगत की कोठी-काचीगुड़ा विशेष ट्रेन

गर्मी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 04815 भगत की कोठी - काचीगुड़ा एक तरफा विशेष ट्रेन (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है, जो भोपाल मंडल के भोपाल एवं इटारसी स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। 

गाड़ी संख्या 04815 विशेष ट्रेन 14 मई 2025 बुधवार को भगत की कोठी स्टेशन से शाम 16.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 10.20 बजे भोपाल, दोपहर 12.20 बजे इटारसी एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन सुबह 07.30 बजे काचीगुड़ा स्टेशन पहुंचेगी। 

इटारसी होकर चलेगी जोधपुर - तिरुपति के बीच विशेष ट्रेन

गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा एक तरफा विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में, गाड़ी संख्या 04817 जोधपुर -तिरुपति एक तरफा विशेष ट्रेन (01 ट्रिप) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के भोपाल एवं इटारसी स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। 

04817 विशेष ट्रेन दिनांक 15 मई 2025 (गुरुवार) को जोधपुर स्टेशन से दोपहर 14.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 09.40 बजे भोपाल, 11.40 बजे इटारसी एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन शाम 18.00 बजे तिरुपति स्टेशन पहुंचेगी। गर्मी के मौसम में भीड़ भरे सफर में इन विशेष ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलेगा। जिससे सफर आसान होगा