Ratlam Railway Mandal: इतिहास की सर्वाधिक स्पीड से दौड़ी गुड्स ट्रेनें, ऑपरेटिंग सिस्टम में सुधार के बाद मालगाड़ियों ने पकड़ी रफ्तार
Ratlam Railway Mandal: रतलाम रेलवे मंडल में ऑपरेटिंग सिस्टम में सुधार करने के बाद मालगाड़ियों ने ऐतिहासिक रफ्तार पकड़ता शुरू कर दिया है। मंडल में गुड्स ट्रेनों की एवरेज स्पीड 39.02 किमी प्रति घंटा पहुंच गई है। यह अब तक की सर्वाधिक रफ्तार है।
यह स्पीड हासिल करने वाला रतलाम मंडल भारतीय रेल के सभी मंडलों में दूसरे स्थान पर आया है। पहले नंबर पर मदुरै मंडल है। खास बात यह है कि शनिवार को ही ऑपरेटिंग सुधार के बाद मालगाड़ियों की औसत गति 35.36 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई थी।
एक दिन में औसत रफ्तार में चार किमी प्रति घंटा का सुधार हुआ है। वर्तमान में नागदा-गोधरा, नागदा- भोपाल, रतलाम-चित्तौड़गढ़, इंदौर-भोपाल समेत अन्य रेल खंडों पर हर दिन औसतन 200 से अधिक यात्री गाड़ियों का संचालन अभी किया जा रहा है।
रतलाम रेलवे मंडल के सात ट्रेनें 24 सितंबर तक रहेगी निरस्त
मंडल से होकर चलने वाली सात एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे ने 2 से 24 सितंबर तक के लिए निरस्त कर दिया है। इसकी वजह जम्मू मंडल के कठुआ-माधोपुर पंजाब रेल खंड में रेलवे द्वारा ट्रैफिक को सस्पेंड करना है। इसके अलावा दो अन्य एक्सप्रेस ट्रेन को अंबाला स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया है। इनमें 2 से 19 सितंबर तक 12919 डॉ. आंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस अंबाला स्टेशन तक ही जाएगी। अंबाला से कटड़ा तक निरस्त रहेगी। वहीं 3 से 20 सितंबर तक 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस अंबाला रेलवे स्टेशन से चलेगी। कटड़ा से अंबाला के बीच निरस्त रहेगी।