Movie prime

बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, रेल किराए में छूट, स्लीपर और थर्ड एसी में ये रियायत

 

Indian railway : भारतीय रेलवे में जल्द ही बुजुर्ग यात्रियों को फिर से स्लीपर और थर्ड एसी के किराए में छूट देने पर विचार चल रहा है, बताया गया है कि रेलवे की स्थायी समिति ने बुजुर्गों के लिए फिर से स्लीपर और थर्ड एसी किराए को बहाल करने की सिफारिश की है।


रेल किराए की छूट पर मिला यह जवाब 


राज्यसभा में सांसदों ने सरकार से यह सवाल पूछा कि बुजुर्गों को दी जाने वाली रेल किराए में छूट कब बहाल की जाएगी इस पर रेल मंत्री ने बताया कि समिति ने विशेष रूप से स्लीपर और थर्ड एसी क्लास में छूट पर विचार करना शुरू कर दिया है। जिस पर जल्द ही फैसला दिया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि रेलवे की स्थाई समिति ने सुझाव दिया है कि वरिष्ठ नागरिकों को कम से कम स्लीपर और थर्ड एसी किराए में रियायत देने पर पुनर्विचार किया जाए।

पहले मिलती थी ट्रेन किराए में सीनियर सिटीजन को इतनी छूट 

इंडियन रेलवे में कोविड महामारी आने से पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को 40 फीसदी और 58 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 50% की छूट दी जाती थी। यह छूट सेभी मेल एक्सप्रेस और राजधानी जैसी ट्रेनों पर लागू की गई थी लेकिन महामारी के बाद यह सुविधा बंद कर दी गई। जिसे अब दोबारा लागू करने पर विचार चल रहा है। 


केंद्र सरकार ने इस समय सीनियर सिटीजन को किराए में छूट नहीं दी है परंतु यह स्वीकार किया है कि इस पर विचार किया जा रहा है। जिससे संकेत मिलता है कि बुजुर्गों को आने वाले दिनों में फिर से राहत मिल सकती है।