Movie prime

राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अब तीन माह का राशन मिलेगा एक साथ

राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अब तीन माह का राशन मिलेगा एक साथ
 
 ration card users : राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली व समेत देश के अन्य राज्यों में राशन वितरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले पर दिल्ली की रेखा जैन सरकार दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। मानसून मौसम को देखते हुए दिल्ली  सरकार ने जून, जुलाई और अगस्त महीने के राशन को एक साथ ही देना का फैसला लिया है। 

सरकार ने मई में ही तीन महीने का राशन एक ही साथ देगी।  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 यानी एनएफ एसए के तहत देशभर  में भी अगले तीन महीने का राशन एक साथ बांटा जा सकता है। केंद्र सरकार के स्पष्ट निर्देश पर दिल्ली सहित सभी राज्य सरकारों ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है। 

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया  के गोदामों से राशन उठाने की प्रक्रिया पर भी काम कर रही है। केन्द्रीय उपभोक्ता खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों और खाद्य सचिवों को पत्र भेजा है।

इस लेटर में कहा गया है कि आगामी मानसून प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियां एवं बाढ़ सहित अन्य गतिरोध को ध्यान में रखते हुए फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के गोदामों से जून, जुलाई और अगस्त का राशन इसी महीने उठा लिया जाए।

 सांख्यिकी शाखा के डिप्टी डायरेक्टर राहुल सिंह के द्वारा लिखी गई इस पत्र में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को स्पष्ट तौर पर ये निर्देश दिया गया है।  30 मई तक राशन का उठान ही नहीं बल्कि लाभार्थियों को उनका वितरण भी सुनिश्चित करे। 

लेटर के माध्यम से एफसीआई के चेयरमैन  और मैनेजिंग डाइरेक्टर को भी अपने गोदामों में पर्याप्त राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने और उसके उठान के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सामंजस्य बैठाने को भी कहा गया है। 

गौरतलब है कि दिल्ली में लगभग एक करोड़ 78 लाख राशन कार्ड 73 लाख के आसपास राशन लाभार्थी है। इसमें  1953 राशन की दुकानें है। इन दुकानों के लिए प्रत्येक महीने एफसीआई के छह गोदामों से राशन का उठान होता है। नियम यही है कि किसी भी महीने का राशन पिछले महीने की अंतिम तारिक तक उठा लिया जाना चाहिए ताकि महीने की पहली तारीख से राशन वितरण किया जा सके।
 ये बात अलग है कि अभी तक मई के महीने का ही 100 प्रतिशत राशन नहीं उठाया गया है। केंद्र के इस निर्देश पर दिल्ली सरकार कब अमल करती है ये देखना होगा।