Movie prime

FTA Agreement Update: भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ ऐतिहासिक FTA समझौता, अब 99% निर्यात पर मिलेगी टैरिफ में राहत 

भारत और ब्रिटेन देश के बीच हुए FTA समझौते (Free Trade Agreement in India and Britain) से भारत देश के कारोबारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। इस समझौते से भारत देश से ब्रिटेन देश को होने वाले 99% निर्यात पर टैरिफ (आयात शुल्क) में राहत मिलेगी। जिसका सीधा-सीधा लाभ भारत के व्यापारियों और कारोबारी को मिलेगा।
 

Free Trade Agreement: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज ब्रिटेन के साथ ऐतिहासिक FTA समझौता किया गया है। यह फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में आज 24 जुलाई गुरुवार को हुआ है। बता दें कि दोनों ही देश के बीच इस समझौते के लिए पिछले 3 साल से लगातार वार्ता का दौर चल रहा था। आखिरकार आज गुरुवार (24 जुलाई) को लंदन में FTA एग्रीमेंट पर दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने दस्तखत कर दिए हैं।

FTA से ब्रिटेन में होने वाले भारत के समान के निर्यात पर लगने वाले आयात शुल्क (Tariff) में मिलेगी राहत

भारत और ब्रिटेन देश के बीच हुए FTA समझौते (Free Trade Agreement in India and Britain) से भारत देश के कारोबारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। इस समझौते से भारत देश से ब्रिटेन देश को होने वाले 99% निर्यात पर टैरिफ (आयात शुल्क) में राहत मिलेगी। जिसका सीधा-सीधा लाभ भारत के व्यापारियों और कारोबारी को मिलेगा। दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते से भारतीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। FTA (Free Trade Agreement) समझौते को मंजूरी मिलने के बाद अब भारत से  ब्रिटेन जाने वाले सामान पर लगने वाला टैक्स  नाम मात्र का या पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

ब्रिटेन की कंपनियों को भी मिलेगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का लाभ

भारत और ब्रिटेन के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का लाभ भारत को ही नहीं बल्कि ब्रिटेन की कंपनियों को भी मिलेगा।  इस समझौते (FTA) के बाद ब्रिटेन को भारत देश में कार और व्हिस्की सहित दूसरे उत्पाद बेचने हेतु ज्यादा आसानी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समझौते के बाद भारत इन प्रोडक्ट्स पर टैरिफ (आयात शुल्क) को घटाकर 3% तक कर सकता है। वर्तमान में इन उत्पादों पर 15% आयात शुल्क लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (Free Trade Agreement) होने के बाद  व्यापार में लाखों करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है। इस समझौते से दोनों देशों के बीच रिश्तों में भी प्रगाढ़ता आएगी।