Movie prime

चार साल से कम के बच्चों को नहीं दे यह खांसी-बुखार की दवा, 35 दवाईयों पर लगा प्रतिबंध

चार साल से कम के बच्चों को नहीं दे यह खांसी-बुखार की दवा, 35 दवाईयों पर लगा प्रतिबंध
 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 अप्रैल 2025 को नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि फिक्स्ड-ड्रग कॉम्बिनेशन में क्लोरफेनिरामाइन मैलेट-फिनाइलेफ्रीन हाइड्रोक्लोराइड की दवा चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों को न दी जाए। चार साल से कम उम्र के बच्चों में खांसी और सर्दी के लक्षणों के इलाज के लिए यह दवा दी जाती है। सरकार की एक्सपर्ट कमिटी ने सिफारिश की थी कि इस दवा के निश्चित खुराक संयोजन के सभी फॉर्म्युलेशन का उपयोग चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों में नहीं किया जाना चाहिए और दवा निर्माताओं को दवा लेबल और पैकेज इंसर्ट पर इस चेतावनी का उल्लेख करना चाहिए।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने नियत खुराक संयोजन (फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन ) वाली 35 दवाओं पर रोक लगा दी है। इन दवाओं के मानव उपयोग के लिए बिक्री या वितरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
 इन दवाओं के कॉम्बिनेशन को लोगों के स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं माना गया और इनके प्रयोग से ड्रग रिएक्शन भी हो। सकता है। जिन दवाओं के कॉम्बिनेशन पर रोक लगाई गई है, उनमें सामान्य संक्रमण एंटी- डायविटिक, एंटीवायोटिक, न्यूट्रिशन या पोषण सप्लीमेंट, खांसी, बुखार समेत दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएं शामिल हैं।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने 11 अप्रैल को सभी राज्यों को भेजे गए पत्र में कहा है कि दवा कॉम्बिनेशन के लिए मंजूरी दिए जाने की प्रक्रिया की समीक्षा की जाए और नियमों के मुताबिक जरूरी कदम उठाए जाएं। यह जानकारी मिली कि कुछ दवाओं को सुरक्षा और प्रभावी होने का मूल्यांकन किए विना ही दवाओं को बनाने, बिक्री और वितरित करने की इजाजत दे दी गई थी। यह आम लोगों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करता है। ऐसे में जरूरी है कि इन 35 दवाओं पर रोक लगाई जाए।