Movie prime

दिवाली का तोहफा : मोदी सरकार ने किसानों को दिया दिवाली का तोहफा, 27 लाख किसानों के खाते में 21 वीं किस्त जारी

 

Pm Samman Nidhi 21 installment released : मोदी सरकार ने अचानक पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त  जारी कर दी है आखिर ऐसा क्या हुआ की इतनी जल्दी 21वी किस्त  जारी कर दी गई।


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को केंद्र सरकार चलती है। और इस योजना का लाभ सिदे रूप से सिर्फ उन किसानों को दिया जाता है जो इस योजना के लिए पात्र रहते हैं । इसके बाद इन किसानों को साल में तीन बार दो दो हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है । जैसे अब तक कुल 20 किस्त जारी कर दी गई है।

इसी प्रकार बीते दिन भारत सरकार ने अचानक 21वी किस्त भी जारी कर दिया । लेकिन यह  पीएम किसान योजना से जुड़े करोड़ों किसानों को अभी नहीं दी गई है । बल्कि अभी सिर्फ तीन राज्यों के किसानों के बैंक खाते में यह राशि डाली गई है तो चलिए जानते हैं जिन किसानों के यह दिवाली का तोहफा मिला है वह कैसे चेक कर सकते हैं कि उनके बैंक खाते में 21वी किस्त के पैसे आए हैं या नहीं।

भारत सरकार ने तीन राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के किसानों को पीएम किसान योजना के अंतर्गत 21वीं किस्त का लाभ दिया है । जिसे दिवाली का तोहफा बताया गया है सरकार ने यह किस्त इन तीन राज्यों के किसानों को इसलिए जल्द जारी की है क्योंकि यहां के किसानों ने भारी-बारीस, भूखलन और बाढ़ जैसी दिक्कतें झेली है  उन किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है किसी की फसल बर्बाद हो गई तो किसी के खेतों को नुकसान पहुंचा तो किसी के घर ढह गए।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  पर पोस्ट कर बताया कि आज नई दिल्ली से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश पंजाब के 27 लाख से अधिक किसानों के खातों में 540 करोड रुपए की राशि 21वीं किस्त के रूप में भेज दी गई है।