Dharmendra Passes Away: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Bollywood abhineta Dharmendra) का आज यानि 11 नवंबर को निधन हो गया। वो 89 साल के थे। उनका लगभग 10 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल( Breach Candy Hospital in Mumbai) में इलाज चल रहा था। उन्हें सांस लेने में समस्या के कारण अस्पताल लाया गया था जहां वो कई दिनों तक आईसीयू(icu) में थे। आज अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर ने दुनियाभर में मौजूद उनके करोड़ों फैंस को सदमे में डाल दिया है।
परिवार के करीबी सूत्र के अनुसार, धर्मेंद्र की बेटियों को पहले ही विदेश से मुंबई बुलाया गया है। बीती रात सनी देओल अस्पताल के बाहर बेहद भावुक नजर आए, वहीं बॉबी देओल भी अल्फा की शूटिंग छोड़कर मुंबई लौट आए और पिता से मिलने पहुंचे थे। शाहरुख, सलमान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स सोमवार देर रात ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे।
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को नसराली में हुआ था। 8 दिसंबर को धर्मेंद्र 90 साल के होने वाले थे।
जल्द रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र फिल्म इक्कीस में नजर आएंगे। ये फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग के यंग सोल्जर अरुण खेत्रपाल की कहानी है। अमिताभ बच्चन के नातिन अग्स्त्या नंदा ने फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता एम.एल. खेत्रपाल के रोल में हैं।


