Movie prime
बीएसएनएल का फेस्टिव ऑफर्स के साथ दिवाली बोनान्जा लॉन्च
 

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने शनिवार को उपभोक्ता के लिए एक खास दिवाली बोनान्जा की घोषणा की।

बीएसएनएल के महाप्रबंधक बसंत कुमार गुप्ता ने बताया हम नए उपभोक्ता का महीने भर के कनेक्टिविटी गिफ्ट के साथ स्वागत करते हैं। दिवाली बोनान्चा प्लान 1 रुपए में लोगों को हमारे नवीनतम, मेक-इन-इंडिया 4जी नेटवर्क का अनुभव देता है। हमें विश्वास है कि एक बार जब उपभोक्ता को बेहतर क्वालिटी महसूस होगी, वे त्योहारों के बाद भी 'बीएसएनएल के साथ अपना सफर जारी रखेंगे।

यह प्रमोशन 18 अक्टूबर 18 नवंबर तक चलेगा। सिर्फ रुपए 1 रुपए टोकन एक्टिवेशन चार्ज के तौर पर देकर, नए उपभोक्ता 30 दिनों की असीमित कनेक्टिविटी का मजा ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2 जीबी प्रतिदिन हाई स्पीड डेटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन, फ्री सिम कार्ड मिलेगा। इसके अलावा हर बीएसएनएल यूजर, जो 18, 19 और 20 अक्टूबर 20 को सेल्फ केयर एप या बीएसएनएल वेबसाइट के जरिए 100 रुपए और उससे ज्यादा का रिचार्ज करेगा।