Movie prime

सोना हुआ धड़ाम, कीमत बड़ी गिरावट के साथ पहुंची अर्श से फर्श पर

सोने में आई बड़ी गिरावट, 95 हजार 784 रुपये प्रति दस ग्राम
 

 today gold rate:सोने में 2700 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। यह पिछले साल की तुलना में एक दिन में दूसरी बड़ी गिरावट है। वहीं चांदी भी बुधवार को 508 रुपये बढकर 96 हजार 115 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 23 अप्रैल को 24 कैरेट सोने के दाम में 2700 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही अब सोने की कीमत 95 हजार 784 रुपये पहुंच गई है। इससे पहले दस ग्राम सोने की कीमत 98 हजार 484 तक पहुंच गई थी। यदि सोने में बड़ी गिरावट की बात करें तो 23 जुलाई 2024 को सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने के बाद एक ही दिन में सोने की कीमत 3600 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर गई थी। मंगलवार को भोपाल व इंदौर में 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई थी। यह कीमत जीएसटी समेत थी। 28 मार्च को चांदी ने अब तक का अपना ऑल टाइम हाई एक लाख 934 रुपये बनाया था। 


अलग-अलग शहरों मे सोने की कीमत
यदि हम दिल्ली की बात करें तो यहां पर 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 300 रुपये है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 90 हजार 100 रुपये है। मुंबई में भी सोने की कीमत 98 हजार 350 रुपये तथा 90 हजार 150 रुपये रही। कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 350 रुपये तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 90 हजार 150 रुपये दर्ज की गई। चेन्नई में सोने की कीमत 98 हजार 350 तथा 90 हजार 150 रुपये रही। भोपाल में 98 हजार 400 रुपये तथा 90 हजार 200 रुपये दर्ज की गई। इस साल अब तक सोना 19 हजार 662 रुपये तक महंगा हो चुका है। चांदी भी इस साल 10 हजार रुपये से ज्यादा महंगी हो गई है। 


अक्षय तृतीया तक बढ़ सकता है सोना
इसी महीने 30 अप्रैल को अक्षय तृतीय मनाई जाएगी। अक्षय तृतीया पर सोने की खरीददारी करना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में लोग इस दिन सोने की खरीददारी करते हैं तो इसके भाव में और तेजी आने की संभावना है।