Movie prime

सावधान! MP में 300-400 रुपए में बिक रही हैं फोन-पे, गूगल-पे, भीम एप की डमी एप्लीकेशन, बड़े स्तर हो रहा है फर्जीवाड़ा

सावधान! MP में 300-400 रुपए में बिक रही हैं फोन-पे, गूगल-पे, भीम एप की डमी एप्लीकेशन, बड़े स्तर हो रहा है फर्जीवाड़ा
 

UPI BOGUS PAYMENT: देश में UPI से पेमेंट के नाम पर बाद फर्जी बड़ा हो रहा है। फोन-पे, गूगल-पे और भीम एप समेत कई पेमेंट एप के डमी एप 300 से 400 रुपए में बिक रहे हैं। इनसे व्यापारियों के साथ ठगी हो रही है। ग्राहकों की भीड़ में कई लोग ऐसे ट्रांजेक्शन भी करके जा रहे हैं, जिनमें रुपए व्यापारी के खाते में नहीं पहुंच रहे। चूंकि अमाउंट छोटा होता है, इसलिए शिकायतें न के बराबर ही हैं, लेकिन यह स्कैम बड़ा है।

पड़ताल में पता चला है कि डमी एप से ट्रांजेक्शन होता है तो पेमेंट डन का साउंड बजता है, लेकिन पैसा नहीं कटता। दुकानदार को दिखाने के लिए ट्रांजेक्शन डिटेल भी आती है, लेकिन अमाउंट दुकानदार तक नहीं पहुंचता। रिपोर्टर ने भी जालसाजों से टेलीग्राम एप के माध्यम से एप्लीकेशन खरीदकर कुछ दुकानदारों को पेमेंट किया। इसमें रिपोर्टर के अकाउंट से पैसा नहीं कटा, पर दुकानदार को पेमेंट डन का साउंड जरूर सुनाई दिया। वे मान भी गए, लेकिन जब उन्हें सच्चाई बताई तो वे चौंक गए।

ऐसे करें बचाव 

1. फोन की हिस्ट्री चेक करें।

2. डमी एप का इंटरफेस ओरिजनल से अलग दिखेगा। अन्य फीचर्स काम नहीं करेंगे।