ट्रेन यात्रा से एक दिन पहले देना होगा इमरजेंसी कोटा का आवेदन
Jul 23, 2025, 12:28 IST
अब ट्रेन के प्रस्थान से एक दिन पहले ही इमरजेंसी कोटा के लिए आवेदन देना जरूरी होगा। रेल मंत्रालय ने यह फैसला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने से आठ घंटे पहले तैयार करने के हालिया निर्णय के बाद लिया है।
मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, रात 12 बजे से दोपहर 2 बजे (0000 से 1400 घंटे) के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए इमरजेंसी कोटा
का आवेदन यात्रा से एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक ईक्यू सेल में पहुंच जाना चाहिए। वहीं, दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे (1401 से 2359 घंटे) के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए आवेदन यात्रा से एक दिन पहले शाम 4 बजे तक देना होगा। रविवार या सार्वजनिक अवकाश के मामले में, यदि इमरजेंसी कोटा रविवार या उसके बाद के क्लब्ड हॉलिडे पर जारी किया जाना है, तो आवेदन पिछले कार्य दिवस के ऑफिस टाइम में ही देना होगा।