opareshan sindoor:ऑपरेशन सिंदूर के बाद 11 भारतीय एयरपोर्ट़्स और 15 शहरों के लिए फ्लाइट सेवा बंद
opareshan sindoor: पाकिस्तान पर रात को की गई एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने एहतियात के तौर पर 7 राज्यों के 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद कर दिए हैं। इसके अलावा श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर के लिए फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। यह सभी एयरपोर्ट पाकिस्तान बॉर्डर के साथ लगते हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से भारत सरकार ने यह फैसला लिया है। वहीं जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं। करतारपुर कॉरिडोर को भी सरकार ने कुछ समय के लिए बंद कर दिया है। इस कॉरिडोर से भारत से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान के करतारपुर साहिब में दर्शनों के लिए जाते हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला कर दिया है। इसमें काफी लाेगों की मौत हो गई थी। अब 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार रात को डेढ़ बजे पीओके में 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी। इसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं। ऐसे में भारत ने सुरक्षा के लिहाज यह कदम उठाए हैं ताकि यदि पाकिस्तान कोई जवाबी कार्रवाई करे तो जान की हानि नहीं हो।
एयर इंडिया की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि 9 शहरों के लिए उसने 10 मई तक अपनी सभी उड़ानें बंद कर दी हैं। इनमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट को शामिल किया गया है। इसके अलावा इंडिगो ने भी 11 शहरों जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट के लिए 10 मई तक अपनी उड़ाने बंद कर दी। वहीं स्पाइसजेट ने 6 शहरों लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा (हिमाचल), कांडला (गुजरात) और अमृतसर के लिए अपनी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है।
10 मई तक इंडिगो की 165 डोमेस्टिक फ्लाइट्स भी रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइंस हर दिन करीब 2200 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। दिल्ली एयरपोर्ट पर अलग-अलग एयरलाइंस की 20 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं।
एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई
केंद्र सरकार द्वारा रात को किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिल्ली में प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं देश के अन्य हिस्सों में भी एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पाकिस्तान के साथ लगते सभी एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
खिलाड़ियों को होगी देरी
धर्मशाला में 11 मई को आईपीएल मैच होना है। यह मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। धर्मशाला एयरपोर्ट बंद होने के कारण खिलाड़ियों को धर्मशाला पहुंचने में देरी हो सकती है। इन खिलाड़ियों को वीरवार को ही यहां पहुंचना था, लेकिन अब सड़क मार्ग से धर्मशाला तक का सफर इन खिलाड़ियों को करना पड़ेगा, जिसके कारण इनको पहुंचने में कुछ देरी हो सकती है।