Movie prime

ACB सिरसा टीम की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा रोडवेज टीआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

 

Sirsa News: हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वत के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो सिरसा की टीम ने हरियाणा रोडवेज डिपो, सिरसा के TI धर्मपाल को रिश्वत लेते रंगे के हाथ पकड़ लिया है। हरियाणा रोडवेज डिपो के TI के अलावा फोर्थ क्लास कर्मचारी मुनीष कुमार को भी एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम द्वारा हरियाणा रोडवेज डिपो के दोनों कर्मचारियों को रिश्वत के मामले में पड़कर पूछताछ की जा रही है। 

17 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो सिरसा की टीम को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज डिपो सिरसा में कार्यरत टीआई धर्मपाल और फोर्थ क्लास कर्मचारी मुनीष कुमार पिछले काफी समय से किसी काम को लेकर पीड़ित से रिश्वत मांग रहे थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो सिरसा टीम को कर दी। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने आज टीआई धर्मपाल और फोर्थ क्लास कर्मचारी मुनीष कुमार को 17000 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इन दोनों आरोपियों को सिरसा शहर से ही रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।