Movie prime

19 लाख राशन कार्ड धारक परिवारों को सरकारी डिपो में भी तेल महंगा मिलेगा

 

हिमाचल के 19.50 लाख राशनकार्ड धारक परिवारों को सरकारी डिपो में भी रिफाइंड तेल महंगा मिलेगा।

इनमें मिलने वाले रिफाइंड तेल के दाम 37 से 42 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं।

छह से आठ महीने बाद डिपो में मिलने जा रहा रिफाइंड तेल बीपीएल, एपीएल एवं एनएफएसए उपभोक्ताओं को 134 और आयकरदाताओं को 144 रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से मिलेगा।

पहले रिफाइंड तेल 97 और 102 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था। इसके अलावा डिपुओं में इस बार चने की दाल भी नहीं मिलेगी। पहले उपभोक्ताओं को दो किलो चने की दाल लेने का विकल्प दिया जाता था। खाद्य आपूर्ति निगम शिमला की ओर से रिफाइंड तेल की खरीद को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी गई है।

इस महीने राशनकार्ड धारकों को डिपुओं के माध्यम से रिफाइंड तेल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि अभी रिफाइंड तेल की सप्लाई एक माह के लिए ही की जा रही है। हिमाचल में कई जिलों में आखिरी बार सितंबर 2024 और कई जगह जनवरी 2025 में सप्लाई की गई थी।