Wheather Update: दिल्ली में दोबारा चढ़ा पारा, हीट इंडेक्स 45 डिग्री के पार
Delhi Wheather Update: दिल्ली में मौसम एक बार फिर तपिश और उमस से भर गया है। बादलों की लुकाछिपी के बीच तेज धूप निकलने और हल्की बारिश के कारण उमस का स्तर दोबारा बढ़ गया। बुधवार को राजधानी का हीट इंडेक्स 45 डिग्री तक पहुंच गया, यानी लोगों ने इतनी गर्मी का एहसास किया। फिलहाल इस मौसम से तुरंत राहत के आसार नहीं दिख रहे।
बुधवार को दिन भर धूप खिली रही। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से करीब 2 डिग्री ज्यादा रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 92 से 61 प्रतिशत तक दर्ज किया गया। बारिश केवल सफदरजंग इलाके में दर्ज हुई, जबकि अन्य हिस्सों में सूखा रहा।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। गरज वाले बादलों के साथ कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हो सकती है। उस दिन न्यूनतम तापमान करीब 24 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।
वहीं, हल्की वर्षा से दिल्ली की हवा कुछ साफ हो गई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 79 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में माना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक वायु गुणवत्ता इसी स्तर पर बनी रह सकती है।