{"vars":{"id": "115716:4925"}}

राजस्थान में मौसम होगा सुहावना, 31 शहरों में बारिश, अंधड़ के लिए येलो अलर्ट

 

राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल रहा है। अगले दो दिन प​श्चिमी विक्षोभ की सक्रियता रहने की संभावना है। ऐसे में 12 मई तक प्रदेश में अंधड़ और अच्छी बारिश की संभावना का पूर्वानुमान है। ऐसे में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है ताकि लोग पहले से ही सावधान हो जाएं। 


राजस्थान में इस समय तेज गर्मी पड़ रही है। ​अब प​श्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदल रहा है। अगले दो-तीन दिन लोगों को राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 12 मई तक राज्य के लगभग 31 जिलों में अंधड़ चलने और कहीं-कहीं हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 13 मई से राजस्थान के ज्यादातर शहरों में फिर से गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे। अगले सप्ताह के अंत तक हीटवेव के बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में लोगों को गर्मी से बचाव के उपाय करने चाहिएं। 


कुछ क्षेत्र में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प​श्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है। प्रदेश के द​क्षिणी प​श्चिमी क्षेत्रों में सक्रिय परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से पिछले 24 घंटे में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। पाली में 32 तथा अजमेर में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे गर्मी से काफी राहत मिली है। वहीं राजधानी जयपुर समेत कुछ शहरों में शनिवार को बादल  दिखाई दिए। ऐसे में तेज धूप से कुछ राहत मिली। वहीं बादलों के गर्जने से भी बारिश का अनुमान मौसम विभाग बता रहा है। 


फिर बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि 12 मई तक कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है, लेकिन 13 मई से फिर गर्मी बढ़ने लग जाएगी। 13 मई को भी कुछ क्षेत्रों में तेज अंधड़ और बारिश की संभावना है। इसके बाद मौसम की सक्रियता कम हो जाएगी और गर्मी अपना फिर से प्रचंड रूप दिखाना शुरू करेगी। अ​धिकतम तापमान 45 डिग्री से​ल्सियस तक जा सकता है। इस समय रात के तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। तेज आंधी और बारिश के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव भी बना रहा। एक बार फिर से बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, सीकर, धौलपुर में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। 


प्रमुख शहरों का तापमान
रात को कुछ जिलों के तापमान में कमी आई है। वहीं इस समय अजमेर का तापमान 23.3 डिग्री, बाड़मेर का 26.6 डिग्री, बीकानेर का 27.3 डिग्री ,चूरू का 25.1 डिग्री, जयपुर का 26.7 डिग्री, जैसलमेर का 26.2​ डिग्री, जोधपुर में 25.5​ डिग्री, कोटा में 25.6 ​डिग्री, श्रीगंगानगर में 24.8 डिग्री तथा उदयपुर में 24.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।