Varanasi Weather : अगले 3 घंटे में यूपी के वाराणसी सहित इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट जारी
Jul 3, 2025, 18:33 IST
Varanasi weather : पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी के वाराणसी में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक अगले 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
साथ ही यूपी के कई जिलों में तेज आंधी के साथ गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. कई इलाकों में आसमान में काले बादल देखने को मिल रहे है. यूपी के 75 जिलों में कहीं बारिश और कहीं मौसम ठंडा हो रहा है.
मौसम के बदलाव को देखते हुए IMD ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 4,5 और 6 जुलाई को भी तेज बारिश होने की संभावना है. यूपी के कई इलाकों में बारिश की बौछार हो रही है.
वाराणसी में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. हीं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा.