Uttarakhand Weather Update: अगले 3 घंटे में उत्तराखंड के इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, स्कूल हुए बंद
Uttarakhand Weather Update : पिछले एक-दो दिनों से उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. हाल ही में मौसम विभाग ने उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 14 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज बारिश की संभावना जताई है.
उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. देहरादून में तेज बारिश होने के कारण जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 12 तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा कर दी है.
साथ ही कई जिलों में आंधी के साथ हल्की बौछारें आने की संभावना है. IMD के अनुसार कई जिलों में तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.