Uttarakhand Weather Update : अगले 2 घंटे में उत्तराखंड इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Uttarakhand Weather Update : हर जगह पर बारिश का दौर शुरू हो चुका है. पर्वतीय और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. हाल ही में मौसम विभाग ने उत्तराखंड में तेज आंधी के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश के चलते भूस्खलन जैसी आपदाओं का खतरा भी बढ़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शुक्रवार (25 जुलाई) को रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
साथ ही पर्वतीय जिलों अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी में भी बारिश के साथ गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में रहने वालों को थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी.
कल यानी 24 जुलाई को देहरादून में झमाझम बारिश हुई. साथ ही आज भी अनुमान लगाया जा रहा है कि देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है.
साथ ही कई जगहों पर वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है. नमी और उमस के कारण मौसम चिपचिपा बना रह सकता है.