{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Uttarakhand Weather : आज 24 घंटे उत्तराखंड में काली घटाओं के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट 

 

Uttarakhand Weather Today : देशभर में बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है. हाल ही में मौसम विभाग ने  उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.  

उत्तराखंड के कई जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने देहरादून से लेकर नैनीताल और बागेश्वर से पौड़ी तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में ठंडी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, कई जिलों में आज यानी 8 सितंबर को अचानक मूसलाधार बारिश आ सकती है. साथ ही कई जगहों पर आसमानी बिजली गिरने की संभावना है.

पहाड़ी इलाकों में सफर करने वालों को सतर्क रहना होगा. कई जगहों पर कभी धूप, तो कभी काले बादल छाएं रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार  देहरादून में आसमान का मिज़ाज कभी साफ तो कभी बादलों से घिरा रहेगा.

कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछार के एक-दो दौर हो सकते हैं.  बारिश के कारण पहाड़ी जिलों में भूस्खलन का खतरा तो मैदानी क्षेत्रों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.