UP Weather Update: अगले 3 घंटे में यूपी के इन जिलों में होगी गरज-चमक के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
UP Weather Update : पिछले कई दिनों से यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
Indian Meteorological Department के मुताबिक कई जिलों में गरज और चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर बारिश के साथ आंधी आने की संभावना है.
कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान आने की आशंका भी जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 जुलाई को बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें हो सकती हैं. भारी बारिश और आंधी-तूफान की आशंका भी जताई गई है. राजधानी लखनऊ में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
यूपी में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. यूपी में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहेगा. अयोध्या, कानपुर, ललितपुर के महरौनी, मड़ावरा और चित्रकूट में तेज बारिश होने की संभावना है.