{"vars":{"id": "115716:4925"}}

UP Weather Today: अगले 4 दिनों तक यूपी के इन 23 जिलों में होगी तगड़ी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

UP Weather Today : देशभर में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. पिछले कई दिनों से यूपी में गर्मी और उमस से लोगों को परेशानी हो रही थी. हाल ही में मौसम विभाग ने उत्तरप्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार यूपी के इन 23 जिलों में बादल गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी में बादल जमकर बरसेंगे. कई जिलों में बादलों की आवाजाही हो रही है.

साथ ही कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिले के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. साथ ही 58 जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है.

आज यानी 23 अगस्त को यूपी के बांदा,चित्रकूट, कौशाम्बी,प्रयागराज, प्रतापगढ़,फतेहपुर, सोनभद्र, चंदौली,मिर्जापुर, वाराणसी,संतकबीरनगर, गाजीपुर,अलीगढ़, मथुरा, आगरा,हाथरथ, एटा,फिरोजाबाद, मैनपुरी,इटावा,जालौन,हमीरपुर, महोबा,झांसी,ललितपुर और आस पास के इलाकों में काले बादलों के साथ भारी बारिश हो सकती है.

वहीं, कई इलाकों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लखनऊ से सटे बाराबंकी,अमेठी, रायबरेली, उन्नाव और सीतापुर में ठंडी हवाओं के साथ मेघगर्जन हल्की बारीश हो सकती है.