{"vars":{"id": "115716:4925"}}

UP Weather Today: अगले 3 दिनों तक यूपी के इन 10 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट 

 

UP Weather Alert : कई दिनों से यूपी में काले बादल की आवजाही हो रही है. साथ ही यूपी वासियों को गर्मी और उमस से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 21 अगस्त को पूर्वी यूपी के कई जिलों में  बादलों के गरज-चमक के साथ तगड़ी बारिश होने की संभावना है. साथ ही राजधानी लखनऊ में गुरुवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

IMD के मुताबिक उत्तर प्रदेश के करीब 30 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक प्रयागराज, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, महराजगंज, गोरखपुर, कौशाम्बी, बांदा, महोबा, झांसी, ललितपुर, देवरिया में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिस होने की समभावना है.

बारिश के साथ बिजली तड़कने की आवाज भी सुनाई देनी की चेतावनी जारी हुई है.अ मेठी, रायबरेली, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई और सीतापुर ठंडी हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. कई जिलों में 22 अगस्त से बादलों की आवाजाही बढ़ेगी और हल्की बूदांबादी हो सकती है.