{"vars":{"id": "115716:4925"}}

UP Weather Today 2025: अगले 3 दिनों तक यूपी के इन 18 जिलों में होगी गरज-चमक के साथ भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट 

 

UP Weather Today 2025 : कल से उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर बादल छाए हुए है, तो कई जगहों ठंडी हवाएं चल रही है. हाल ही में मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के इन 18 जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि अगले 3 जिनों तक उत्तर प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है.

साथ ही पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 25 जुलाई, 2025 को यूपी के झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में झमाझम बारिश हो सकती है.

साथ ही लखनऊ,अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, जालौन, गोंडा, बस्ती, महराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर और देवरिया में भी बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है.