Today Weather Update: अगले 5 दिनों तक दिल्ली-NCR और यूपी समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Aaj Ka Mausam : पिछले कई दिनों से देशभर में मानसून का भारी असर देखने को मिल रहा है. देश में लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
कई राज्यों में बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल का उत्तरी हिस्सा और संपूर्ण हिस्से में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ हल्की और भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश के साथ मेघगर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया है.
आज उत्तर प्रदेश के तराई और दक्षिणी पश्चिमी हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. बिहार के कई जिलों में लोग तेज बारिश से बहुत परेशान है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 9 अगस्त तक वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है.
IMD के मुताबिक आजकल में मूसलाधार बारिश हो सकती है. साथ ही कई जिलों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तरी पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए है.
IMD ने इन दोनों राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही भारी बारिश की वजह से भीषण भू स्खलन की भी चेतावनी जारी की गई है.