{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मध्यप्रदेश के 7 जिलों में हल्की बारिश की संभावना, उसके बाद चलेगी लू

मध्यप्रदेश के 7 जिलों में हल्की बारिश की संभावना, उसके बाद चलेगी लू
 

 मध्यप्रदेश में वैसे तो गर्मी का सितम जारी है, लेकिन पूर्व हिस्से के सात जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इनमें शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी व छिंदवाड़ा शामिल हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में तेज गर्मी महसूस होगी। 16 अप्रैल से इन सभी जिलों में लू का असर दिखाई देगा। इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और चंबल के साथ-साथ कई जिलों में लू का लगातार प्रकोप जारी रहेगा। 


मंगलवार को मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम में गर्मी का तेज असर हरा। यहां तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। पूरा दिन इन क्षेत्रों में लू चली। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

 
कहीं गर्मी रही तो कहीं हुई बूंदाबांदी
मध्यप्रदेश में सोमवार को अलग-अलग मौसम देखने को मिला। कहीं बूंदाबांदी हुई तो कहीं तेज गर्मी ने लोगों को परेशान किया। सोमवार को पांढुर्णा, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिंगरौली, अनूपपुर, सीधी, सिवनी, रीवा जिलों में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी भी हुई। इससे लोगों को कुछ राहत मिली। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में गर्मी का काफी असर रहा। रतलाम का दिन का अ​धिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया, जोकि सबसे अ​धिक रहा। इसके अलावा शाजापुर-धार में तापमान 41 ​डिग्री, खंडवा में 40.5, नर्मदापुरम में 40 डिग्री से​ल्सियस दर्ज किया गया। उज्जैन में तापमान 41 ​डिग्री, भोपाल में 39.5, इंदौर में 39.7, ग्वालियर में 37.5 तथा जबलपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।


लू के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने 16 अप्रैल को प्रदेश के कई हिस्सों में लू के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है, लेकिन 11 जिलों में लू के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यह लू 18 अप्रैल तक चलने की संभावना है। 


इस पूरे सप्ताह का कैसा रहेगा तापमान
यदि हम अप्रैल महीने के तीसरे सप्ताह में रहने वाले तापमान की बात करें तो अ​धिकतर जगह गर्मी का ही सितम जारी रहेगा। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, नर्मदापुरम में न्यूनतम तापमान 25 ​डिग्री से लेकर 27 ​डिग्री के बीच रहेगा। पूरे प्रदेश में अ​धिकतम तापमान 42 से लेकर 44 ​डिग्री से​ल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 18 अप्रैल तक अ​धिकतर हिस्से में लू चल सकती हैं। वहीं चौथे सप्ताह में भी तापमान कुछ बढ़ जाएगा और गर्मी ज्यादा सताएगी।