{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP Weather Update Today: अगले 48 घंटे में मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी खतरनाक बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी 

 

MP Weather Update Today : पिछले काफी समय से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सागर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जून के महीने में इतनी बारिश नहीं हुई. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे बेहद ही खतरनाक हो सकते है.

मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के पहले हफ्ते में ही भारी बारिश होने की संभावना है. बता दें कि जून के महीने में मानसून का आगमन हो गया था. सागर को भी तेज बारिश का इंतजार हो रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जुलाई के पूरे महीने में भारी बारिश आने की संभावना है.

जून के महीने में बारिश बहुत कम आई. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि बारिश का कोटा जुलाई के महीने में पूरा होने की संभावना है.  जुलाई के महीने में 15 दिन बारिश होने की संभावना है.

बताया जा रहा है कि जुलाई की औसत बारिश 373 mm है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है. 1, 2 और 3 जुलाई को  मध्य प्रदेश के जिलों को लेकर यलो  अलर्ट जारी कर दिया है.