MP Weather Update: अगले 4 घंटे में मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
MP Weather Update: पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने MP में के इन जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
IMD के अनुसार जबलपुर संभाग के मंडला, डिंडोरी, सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों भारी बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश बारिश के कारण बरगी डैम के चार गेट और खोल दिए गए हैं. इसके बाद अब 21 में से 13 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है. डैम के सभी गेटों को 3.11 मीटर ऊंचाई तक खोला गया है.
कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए है. बारिश के कारण शहर के कई वाटरफॉल शुरू हो चुके हैं. जिससे टूरिस्ट की संख्या बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में आसमानी बिजली गिरने की संभावना है.