{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP Weather Alert: मप्र के इन जिलों में आंधी, तूफान के साथ होगी तूफानी बारिश, 10 जिलों में रेड अलर्ट जारी

 
MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 10 दिनों तक राज्य के 18 जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रीवा मऊगंज सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश का लग्जरी किया गया है।
 मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले 24 घंटे में 4.30 इंच तक बारिश हो सकती है।मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने जानकारी दिया कि मध्य प्रदेश के ऊपर से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है जिसकी वजह से बुधवार को भी अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश 
मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम,बैतूल, भोपाल,सागर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश होगी साथ ही 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
 झमाझम बारिश होने से एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं कई जिलों में सड़कों पर पानी भर गया है। राजधानी भोपाल में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है वहीं कई जिलों में तूफानी हवा से सड़कों पर पेड़ गिर गया है।
अगले 4 दिनों तक मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश 
 मध्य प्रदेश के भोपाल,इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर,मुरैना,भिंड, दतिया, टीकमगढ़, रीवा, जबलपुर, कटनी, सागर,धार, बड़वानी,खरगोन जिले में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होगी। इन जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
 इस साल होगी अधिक बारिश
 मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल हर साल से अधिक बारिश होगी। मानसून भले ही थोड़े देर से पहुंचा है लेकिन बारिश में कमी नहीं होगी। मोहन सरकार के द्वारा भी बाढ़ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है ताकि किसी भी जिले में परेशानियों का सामना न करना पड़े।
20 जुलाई आंधी तूफान का अलर्ट जारी 
20 जुलाई तक भोपाल उज्जैन, जबलपुर, सागर,बालाघाट, रीवा, मंडला, शहडोल, गुना, अशोक नगर,सीहोर और रतलाम में भारी बारिश होगी। इन इलाकों में बिजली गिरने की आशंका भी है। तेज हवाओं से मौसम बिगड़ेगा।