Chhattisgarh Weather Update: उत्तरी छग में आज होगी बारिश, दिनभर छाए रहेंगे बादल
Rain Update Chhattisgarh: मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है। निम्न दाब के क्षेत्र के कारण प्रदेश के उत्तरी हिस्से में बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। दिनभर रह-रहकर बारिश होती रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ और उससे लगे पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है तथा यह दक्षिण पश्चिम की ओर ऊंचाई के साथ झुका हुआ है। इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है।
जैसलमेर, कोटा, नर्मदापुरम, शिवानी, दुर्ग, निम्न दाब के केंद्र, चांदवाली में बनी हुई है निम्न दाब वाली द्रोणिका
प्रदेश में एक द्रोणिका उत्तर पूर्व अरब सागर से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, नर्मदापुरम, शिवानी, दुर्ग, निम्न दाब के केंद्र, चांदवाली और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।