Heavy Rain Alert: मप्र में आज रतलाम सहित इन 22 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी
Weather Update MP: मप्र प्रदेश में आज रतलाम सहित 22 जिलों में मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के इन 22 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश में मानसून फिर रफ्तार पकड़ चुका है। समंदर से नमी खींचकर लाने वाली मानसून ट्रफ लाइन सहित तीन बड़े सिस्टम सक्रिय हैं। इनका असर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिख रहा है। भोपाल में 48 घंटे में करीब 1 इंच पानी गिरा। वहीं, मालवा-निमाड़ के 27 शहरों और कस्बों में 24 घंटे के भीतर 1 से साढ़े 5 इंच तक बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश रतलाम में साढ़े 5 इंच दर्ज की गई। भारी बारिश से बड़वानी जिले का राजपुर नगर टापू में तब्दील हो गया।
इन जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर हुआ अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश राज्य में मौसम विभाग ने आज बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और पांढुरना जिले में में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा रतलाम और प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित उज्जैन, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिले मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
बड़वानी जिले में बने बाढ़ जैसे हालात, कारें, ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी में बहे
शनिवार सुबह 4 बजे से दो घंटे तक तेज बारिश और पहाड़ी पानी से रूपा नदी उफान पर आ गई। जिसके चलते बड़वानी जिले के कुम्हार मोहल्ला और वार्ड 9 सहित कई इलाकों में पानी घुस गया। चार कारें और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गए। करीब 20 ट्रांसफार्मरों में पानी भरने से पूरी बिजली सप्लाई ठप रही। कंपनी की टीम ने तीन घंटे में इसे बहाल किया। होटल व्यवसायी विनय ठक्कर के मजदूर छत पर चढ़कर बचे। बाद में रस्सी से निकाले गए। कई घरों में लोग पानी उतरने का इंतजार करते रहे।