{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मध्य प्रदेश, हरियाणा समेत 9 राज्यों में अगले तीन दिन हीटवेव तो 13 राज्य में बारिश के आसार

 

प्री-मानसून का असर अब उत्तर-पश्चिमी राज्यों से लेकर मध्य भारत के हिस्सों में खत्म हो रहा है। देश के आठ राज्यों-पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन से चार दिन हीटवेव के आसार बन रहे हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अगले दो हफ्तों में इस वर्ष की हीटवेव का पीक भी निकल सकता है। जबकि दक्षिणी राज्यों-आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल व तमिलनाडु और पूर्वोत्तर भारत के 8 राज्यों में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना है। बिहार, झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़ व ओडिशा में अगले एक हफ्ते तक हवा में ज्यादा नमी होने से तापमान ज्यादा रहेगा यानी तापमान वास्तविक से कई डिग्री तक ज्यादा महसूस होगा।

केरल-पश्चिमी घाटों पर जल्द आ सकता है मानसून

दूसरी ओर, बंगाल की खाड़ी से लेकर हिंद महासागर तक मानसून रेखा लगातार आगे बढ़ रही है और अब यह आसार मजबूत हो रहे हैं कि केरल व पश्चिमी घाटों पर मानसून तय समय से 5-6 दिन पहले दस्तक दे सकता है और दस्तक देने के एक हफ्ते के अंदर वह समूचे पश्चिमी तट पर छा सकता है।

27 से भी पहले दस्तक दे सकता है मानसून


आईएमडी ने मानसून के केरल में तय तिथि से चार दिन पहले यानी 27 मई को दस्तक की भविष्यवाणी की है लेकिन अब आसार बन रहे हैं कि वह इससे भी कई दिन पहले आ सकता है। मई के आखिरी हफ्ते में लगातार बादल छाए रहने और भारी बारिश की संभावना है जो इस बात के संकेत दे रहे हैं कि मानसून मई के चौथे हफ्ते की शुरुआत में दस्तक दे सकता है।