{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Haryana Weather Update: अगले 1 घंटे में हरियाणा के इन जिलों में होगी गरज-चमक के साथ भारी बारिश, IMD ने किया अलर्ट जारी 

 

Haryana Weather Update : पिछले कई दिनों से हरियाणा में बादल छाए हुए है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के इन जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. आज यानी 14 जुलाई को सिरसा के साथ कई जिलों में सुबह से बारिश देखने को मिल रही है.

मौसम विभाग के अनुसार हिसार, रेवाड़ी, सिरसा, महेंद्रगढ़ में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. हरियाणा में आज सुबह का तापमान 29°C डिग्री सेल्सियस है.

तेज बारिश होने के कारण कई जिलों में जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 13 जुलाई से लगातार बारिश हो रही है. हरियाणा में हवा की गति 6km/h की रफ्तार रहने वाली है.

कई जिलों में तूफान के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 16 जुलाई तक हरियाणा में बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक  महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल व मेवात के अधिकतर एरिया (50-75 प्रतिशत) में बारिश हो सकती है.

साथ ही यमुनानगर, पंचकूला, चरखी दादरी, करनाल, रोहतक, झज्जर, पानीपत और सोनीपत में कहीं-कहीं (25-50 प्रतिशत एरिया) तथा 8 जिलों अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, भिवानी, सिरसा व फतेहाबाद में कुछेक एरिया (25 प्रतिशत एरिया) में लगातार 4 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है.