{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Haryana Weather Today: अगले 3 दिनों तक हरियाणा के इन जिलों में होगी तगड़ी बारिश, आज से होगा मानसून एक्टिव  

 

Haryana Weather Today : पिछले 2 दिनों से हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. हाल ही में मौसम विभाग ने हरियाणा में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 22 जुलाई से अगले 3 दिनों तर भारी बारिश होने की संभावना है.

हरियाणा के कई जिलों में हल्की बूदांबादी हो रही है. वहीं अंबाला जिले में सुबह बादल के साथ बूंदाबादी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज  पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में तेज बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.

कैथल, जींद, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, फरीदाबाद, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह, पलवल और सिरसा तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

अभी तक कई जिलों में उमस हो रही है. बारिश होने से लोगों को उमस से बड़ी राहत मिलेगी. कई जिलों में तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना है. 

अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

23 जुलाई: अंबाला, करनाल और यमुनानगर में तेज बारिश होने की संभावना है. बाकी जिलों में मौसम साफ रह सकता है.

24 जुलाई: गुरुग्राम, नूंह, पलवल और फरीदाबाद में हल्की बारिश के साथ आंधी आने की संभावना है. 

25 जुलाई: फिलहाल किसी जिले में बारिश का अलर्ट नहीं है.