Haryana Weather : अगले 3 दिनों तक हरियाणा के इन 20 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट
Haryana Weather Today : पिछले कई दिनों हरियाणा में बारिश के कारण हालात बिगड़ते जा रहे है. हरियाणा में बारिश के कारण घग्घर नहीं ऊफान पर है. कई जगह पर बाढ़ के हालात बने हुए है.
हाल ही में मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक हरियाणे इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई जिलों में ठंडी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 7,8 और 9 सितंबर को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बारिश और नदियों के ओवरफ्लो होने से फसलों को नुकसान हो रहा है.
हरियाणा में 5km/h गति से हवाएं चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार अंबाला, यमुनानगर, करनाल में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं, आज यानी 6 सितंबर को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़,रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबादी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 सितंबर को फरीदाबाद, पलवल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, जींद, कैथल, कुरूक्षेत्र, पंचकुला हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, कई जगहों पर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.