Haryana Weather 2025: 9 अगस्त तक हरियाणा में होगी तगड़ी बारिश, इन जिलों में गिरेगी आसमानी बिजली
Haryana Weather Update : हरियाणा में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में रूक-रूक के बारिश हो रही है. हाल ही में मौसम विभाग ने हरियाणा में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. सोमवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अब थमने का नाम नहीं ले रहा.
बारिश होने से हरियाणा को गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने बताया कि 9 अगस्त यानी रक्षाबंधन तक बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 3 अगस्त को फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात, महेंद्रगढ़, यमुनानगर, रेवाड़ी, पलवल सहित 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
5 अगस्त को यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, मेवात और पलवल में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. आज पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, नूंह और पलवल जैसे जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
सिरसा, फतेहबाद, हिसार और हांसी में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 4 अगस्त को फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ समेत कई जिलों में 50 से 75 प्रतिशत बारिश के आसार हैं.