Delhi Mausam Update: अगले 2 घंटे में दिल्ली-NCR में होगी तगड़ी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Delhi-NCR Weather Update : पिछले कई दिनों से दिल्ली के गर्मी के कारण लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी. लेकिन आज सुबह से दिल्ली-NCR में बादल छाए हुए है. हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 घंटों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली में रात भर भारी बारिश के साथ ही बिजली और गरज चमक देखने के लिए मिली.
दिल्ली के साथ गुरूग्राम में कल बारिश देखने को मिली. IMD के मुताबिक नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में आंधी के साथ हल्की बूदांबादी होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने तेज बारशि को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली के साथ गुरूग्राम के कई इलाकों में अभी भी बारिश हो रही है.
बारिश होने से दिल्ली वासियों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली-NCR में भारी बारिश के साथ ही 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे गिरफ्तार से हवाएं चलेगी.