{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Delhi NCR Aaj ka Mausam: अगले 3 दिनों तक दिल्ली-NCR में गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट 

 

Delhi-NCR Weather Today : पिछले कई दिनों से दिल्ली-NCR में गर्मी और उमस से लोगों को परेशानी हो रही है. हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR  में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. ठंडी हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में काले बादल के साथ तेज बारिश हो सकती है. फिलहाल दिल्ली-NCR में बादल छाए रहने के साथ तेज ठंडी हवाएं चल रही है.

कई जगहों पर हल्की  बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 12,  13, 14 और 15 अगस्त इन तीन दिनों में थोड़ी तेज बारिश हो सकती है. साथ में ही लगभग 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

दिल्ली-NCR में  तापमान भी जो अभी 33 से 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. कई जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई इलाकों में आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना है.