{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Delhi- NCR ka Mausam: अगले 24 घंटे में दिल्ली के इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने किया अर्लट जारी

 

Delhi- NCR Weather Update : देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले कई दिनों से दिल्ली-NCR में लोग गर्मी से परेशान है. बादल की छांव हो रही है लेकिन बारिश नहीं हो रही. इससे दिल्ली का मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है.

हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अरले 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई इलाकों में आंधी तूफान आने की पूरी संभावना है.

IMD के मुताबिक आज नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद समेत ग्रेटर नोएडा और दिल्ली में आज जोरदार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए 5 और 6 जुलाई को येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर मौसम में बादल छाएं रहेंगे. साथ ही कई जगहों पर गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार घर से बाहर निकलते समय थोड़ी सावधानी बरतें.