मध्यप्रदेश में चने के भाव में उछाल, तुवर दाल, इलायची में मंदी
इंदौर छावनी अनाज मंडी में शुरुआती कारोबार में चना 6150 रुपए खुलने के बाद शाम को बढ़कर 6300 रुपए बोला गया। बताया जा रहा है कि आयात पड़ता ऊंचा बैठने के साथ बेसन मिलों की अच्छी खरीदी से चने में तेजी को बल मिला है। तुवर दाल में मंदी का रुख रहा।
आयातित चना नया तंजानिया 5700, ऑस्ट्रेलिया 5900, तुवर लेमन 6875, तुवर सफेद 6900 व उड़द एफएक्यू 7275 रुपए।
दलहन: चना कांटा 6100 से 6150, शाम को 6300, विशाल 5800 से 5900, शाम को 6000, डंकी 5100 से 5400, मसूर 6150, तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 6900, महाराष्ट्र लाल 7000 से 7200, कर्नाटक 7100 से 7200, निमाड़ी 6400 से 6900, मूंग बेस्ट 8000 से 8100, उड़द बोल्ड नया 8000 से 8200 रुपए क्विंटल।
दालें: चना दाल 7200 से 7400, बोल्ड 7900 से 8000, मसूर दाल बोल्ड 7800 से 7900, तुवर दाल सवा नंबर 8300 से 8400, फूल 8500 से 9600, बेस्ट तुवर दाल 10100 से 11200, ब्रांडेड तुवर दाल 11600, मूंग दाल 9600 से 9700, मूंग मोगर 9800 से 9900, बोल्ड 10000 से 10200, उड़द दाल 9300 से 9600, उड़द मोगर 10000 से 10100, बोल्ड 10200 से 10400 रुपए
हरी इलायची और बड़ी इलायची में गिरावट
हरी इलायची के सबसे प्रमुख उत्पादक प्रान्त केरल के महत्वपूर्ण उत्पादक क्षेत्रों में ग्रीष्मकालीन वर्षा का दौर जारी रहने से इस सुगन्धित मसाला फसल को काफी फायदा हो रहा है, जिससे इसके उत्पादन में अच्छी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद की जा रही है। उत्पादन बेहतर रहने से की उम्मीद से हरी इलायची के दाम में कमी आई है साथ ही बड़ी इलायची के दाम घटे है। कालीमिर्च में सुधार देखा गया।
शकर 4160 से 4220, गुड़ भेली 3400 से 3500, सिंघाड़ा पुराना 150 से 155, नया 165 से 170, रायलरतन साबूदाना लूज में 5000, 1 किलो पैकिग में 5500, सच्चामोती लूज में 4900, 1 किलो पैंकिंग में 5350, आधा किलो पैंकिंग में 5410, साबूदाना सच्चामोती एगमार्क (500 ग्राम) 5490, सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 5590, साबूदाना चक्र एगमार्क (500 ग्राम) 5490, साबूदाना गोपाल लूज (25 किलो) मेें 4980 रुपए (भाव प्रति क्विंटल में)। खोपरा गोला कट्टे में 195 व बाक्स में 200 से 235, खोपरा बूरा 4000 से 6100 रुपए।